मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- साहेबगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र की पकड़ी बसारत पंचायत के दाहा छपरा गांव में रविवार को मजदूरी करने से इनकार करने पर महिला सहित उसके बच्चे को घर में बंद कर दिया। विरोध करने पर महिला की जमकर पिटाई कर दी गई। मामले को लेकर पीड़िता घनैया निवासी रिंकू देवी ने थाना में आवेदन दिया है। उसने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह करीब आठ बजे दुकान पर बैठी थी। इसी बीच आरोपित सन्नी कुमार आया और बोला कि मेरी मां बुला रही है। वहां जाने पर सन्नी की मां कहने लगी कि तुम्हें कई दिनों से खेत में काम करने के लिए बोल रही हूं, क्यों नहीं आती हो। आज तुम्हें जान से मार देंगे। इसके बाद घर में बंदकर मारपीट की। 30 हजार नकद और 20 हजार का मोबाइल छीन लिया। इधर, सन्नी कुमार ने बताया कि रिंकू देवी पांच वर्ष पहले उसके पिता से 20 हजार रुपये लि...