रामगढ़, मई 28 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के उउवि बरियातु की छात्रा राखी कुमारी ने जैक की मैट्रिक परीक्षा में जिला में तृतीय स्थान लाकर अपने परिवार और पूरे जिले का नाम रौशन किया है। राखी ने मैट्रिक परीक्षा में 473 अंक प्राप्त किया हैं। छात्रा की इस सफलता के पीछे पूरे परिवार का संघर्ष, समर्पण के साथ विशेषकर छात्रा की मां की कड़ी मेहनत की दास्तान छिपी है। जिसने हर बाधा को पार कर अपनी बेटी के सपनों को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। बेटी का रिजल्ट जारी हुआ उस समय छात्रा की मां खेत में काम करने गई थी। घर पर उसकी दादी तालमनी देवी व दादा देवचरण महतो मौजूद थे। छात्रा की मां ने जब सुना कि बेटी पूरे जिले में तिसरा स्थान लाई है तो वह भवुक हो गई। उसके आंखों में आंसू छलक आए। उन्होंने कहा की बेटी दिन रात मेहनत करती थी। इधर जैसे ही यह खबर फैली छात्रा के घर पर र...