मुरादाबाद, जून 26 -- थाना पुलिस ने गांव आदमपुर निवासी ग्रामीण तौफीक की तहरीर पर 45 वर्षीय पिता मौहम्मद रफीक पुत्र असगर अली की गुमशुदगी दर्ज की है। ग्रामीण का कहना है कि पिता हल्द्वानी में राजमिस्त्री का काम करते हैं। 20 जून की सुबह 11बजे कपड़े लेकर काम करने हल्द्वानी गये थे,लेकिन नहीं पहुंचे, तो उनको रिश्तेदारियों में भी ढूंढा, पर कहीं पता नहीं चला। मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके जांच उप निरीक्षक माहिर अब्बास को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...