शाहजहांपुर, फरवरी 27 -- पुवायां मार्ग पर ब्यूर गांव के पास गुरुवार दोपहर हादसा हो गया। किसी वाहन ने पैदल जा रही बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। सीएचसी पर महिला को मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि क्षेत्र के महुराइन गांव निवासी सरला देवी की उम्र तकरीबन 50 साल थी। उनके पति की मौत हो चुकी है। सरला देवी एक झाले पर मजदूरी कर गुजर बसर करती थीं। गुरुवार की दोपहर गांव से झाले पर काम करने के लिए पैदल जा रही थीं। जैसे ही वह ब्यूर गांव के पास पहुंची। तभी किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टर ने चेकअप कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर सुन मौके पर पहुंचे परिजन सरला देवी के शव को देख बिलख पड़े। परिजनों ने बताया कि मृतका के दो बेटे हैं। दोनों दिल्ली में रहकर मजदूरी क...