गंगापार, नवम्बर 6 -- थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवघाट स्थित नई बस्ती मजरे के रहने वाले 55 वर्षीय धर्म पाल आदिवासी पुत्र मुन्नीलाल बुधवार शाम पांच बजे के करीब घर से दिल्ली के लिए निकला था। कोरांव पहुंचने पर वह बस से प्रयागराज जा रहा था। परिजनों के मुताबिक उनके पास भाड़ा नहीं था तो बस वाले ने उन्हें बीच रास्ते में ही उतार दिया था। जैसे ही वो रात 11 बजे के करीब पैदल चलते हुए करछना बाजार पहुंचे थे कि पीछे से आ रही पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मारते हुए निकल गई। जिसकी सूचना उनके जेब में मिले आधार कार्ड से करछना पुलिस ने कोरांव थाने पर दी। फिर कोरांव थाने से जब परिजनों को सूचना मिली तो वे लोग मौके पर पहुंचे। तब तक धर्मपाल की मौत हो चुकी थी। शव को करछना पुलिस ने पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धर्मपाल के चार बच्चे हैं। दो पुत्र ...