जामताड़ा, अक्टूबर 14 -- नारायणपुर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के इरकिया गांव का एक युवक मजदूरी करने महाराष्ट्र के पुणे गया था, जहां से उसके लापता होने की खबर मिली है। इस संबंध में युवक की मां गंगिया देवी ने नारायणपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पुत्र छोटेलाल महतो (उम्र लगभग 26 वर्ष) की खोजबीन की मांग की है। आवेदन में बताया है कि उनका पुत्र करीब एक माह पूर्व मजदूरी करने पुणे (महाराष्ट्र) गया था। वहां वह लोहेगांव धनोरी जकात, पुणे स्थित एक होटल में करीब 20 दिनों तक काम कर रहा था। लगभग एक सप्ताह पूर्व छोटेलाल से घर पर मोबाइल पर बात हुई थी, जिसके बाद से उसका संपर्क पूरी तरह से टूट गया। बताया कि जब छोटेलाल के साथी मजदूर हुसैन अंसारी से बात की गई, तो उसने बताया कि छोटेलाल 4-5 दिन पहले घर के लिए निकला था। लेकिन वह अब तक घर नहीं पहुंचा है और न ही क...