चतरा, दिसम्बर 1 -- गिद्धौर प्रतिनिधि गिद्धौर प्रखंड के गंभरिया टोला निवासी गुप्ता उरांव का एक पैर कर्नाटक के बेंगलुरु में मजदूरी करने के दौरान कट गया। पैर कटने के बाद इलाज कराकर एलएनटी कंपनी के लोगों ने उसे अपना गांव भेज दिया है। एक पैर गंवाने के बाद आज वह दर-दर की ठोकरें खा रहा है। अब वह ना तो मजदूरी कर पा रहा हैऔर ना ही उसे कहीं से कोई आर्थिक सहयोग ही मिल पा रहा है। ऐसे में वह अपने पूरे परिवार के साथ कभी प्रखंडकार्यालय तो कभी प्रमुख कार्यालय का चक्कर लगा रहा है। गुप्ता उरांव गांव के डेलो उरांव का पुत्र है। पैर कट जाने से गुप्ता उरांव पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जाता है कि वह तीन जनवरी 2025 को बेंगलुरु मजदूरी करने गया था, जहां वह एलएनटी कंपनी में काम कर रहा था। 20 जनवरी 2025 को काम के दौरान ही कंपनी की हाइड्रा गाड़ी से अचानक एक वजन...