दुमका, दिसम्बर 17 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। पांच माह पूर्व मजदूरी करने लद्दाक गए युवक का लापता हो जाने के मामले में पीड़ित मां ने पुलिस से गुहार लगाई है। मनकाडीह में अपनी मायके में रह रही पीड़ित मां अल्गुन बीवी ने अपने परिजनों के साथ शिकारीपाड़ा थाना पहुंचकर पुलिस से अपने बेटे की बारामदगी के लिए गुहार लगाई है। पीड़ीत मां अलगुन बीवी ने बताया कि 5 माह पूर्व उसके बेटे को भिवाड़ी के हेमाइश एवं निर्मल दास ने मजदूरी करने के लिए लद्दाख ले गया था, जिसके एवज में 6000 उसे दिया था। मगर घर से जाने के बाद आज तक उसके बेटे की न तो फोन आई ,न ही बेटे से कोई संपर्क हो रहा है। इस संबंध में जब मजदूरी कराने ले गए दोनों मेट से पूछी तो कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...