बागपत, सितम्बर 27 -- नगर की गुराना रोड पर गुरुवार की देर शाम मजदूरी से घर वापस लौट रहे दो सगे भाईयों को कुछ युवकों ने बंधक बना ली। उन्हें देर रात यातनाएं देते रहे। शुक्रवार को पीड़ित पक्ष के लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। नगर की गुराना रोड गली नंबर तीन के रहने वाले दो सगे भाई हिमांशु और दिपांशु गुरुवार की शाम मजदूरी कर अपने घर वापस आ रहे थे। रास्ते में एक जिम के पास कुछ युवकों ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों को बंधक बनाकर यातनाएं दी। देर रात दोनो किसी तरह बंधन मुक्त होकर अपने घर पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी। शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर काफी संख्या में लोग पीड़ितों से मिलने पहुंचे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। इसके बाद काफी संख्या में ल...