दुमका, जुलाई 2 -- जामा। दुमका भागलपुर मुख्य पथ के जामा थाना क्षेत्र के लकड़ापहाड़ी पेट्रोल पंप के आगे सोमवार देर रात को अज्ञात वाहन के चपेट में आने से रोहित ठाकुर 27 की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रोहित ठाकुर दुमका से मजदूरी कर देर रात अपने साईकिल से घर की ओर आ रहे थे इसी दौरान लकड़ापहाड़ी पेट्रोल पंप के आगे तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन के ठोकर मारने से घटना स्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की पहचान उनके भाई ने किया। वह अपने पिछे पत्नी बेटी व माता पिता को छोड़कर चले गये। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...