मेरठ, मई 18 -- सरूरपुर। थाना सरूरपुर क्षेत्र के एक गांव में मजदूरी से वापस लौट रही महिला के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी। आरोप है कि आरोपी ने महिला को खेत में खींचने का भी प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने गाली गलौज करते हुए महिला के साथ मारपीट की। थाने में दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि शनिवार को वह खेत में मजदूरी करने गई थी। जब वह काम से वापस लौट रही थी तो गांव निवासी आरोपी महिला का रास्ता रोकते हुए उसके सामने खड़ा हो गया। आरोपी ने महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए ईंख के खेत में खींचने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। घर पहुंची महिला ने परिजनों...