कौशाम्बी, अप्रैल 21 -- मनरेगा अन्तर्गत कराए गए कार्यों में मजदूरी और सामग्री के भुगतान को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बैनर तले ग्राम प्रधानों ने डीएम को छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। डीएम ने समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन दिया है। प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष दीप नारायण त्रिपाठी की अगुवाई में सोमवार को पदाधिकारी कलक्ट्रेट पहुंचे। डीएम मधुसूदन हुल्गी से मुलाकात करते हुए छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में मनरेगा कार्य की मजदूरी व सामग्री भुगतान, मनरेगा मजदूरी बढ़ाकर चार सौ किए जाने, ग्राम पंचायतों में कर्मचारी, गौशाला के केयर टेकर, पंचायत सहायक, सामुदायिक शौचालयों के केयर टेकरों का भुगतान अलग मद से कराने की मांग किया। इसके अलावा मनरेगा भुगतान प्रक्रिया ब्लॉकों से हटाकर ग्राम पंचायत में करने, गौशालाओं को ...