अमरोहा, अगस्त 24 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक के निधन पर अमरोहा-बिजनौर रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा में हर वर्ग से जुड़े लोगों किसान, मजदूर, नौजवान, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि चरथावल विधायक पंकज कुमार मलिक ने कहा कि सतपाल मलिक ने अपने जीवन का हर क्षण किसानों, मजदूरों और युवाओं के हक के लिए लड़ाई में लगाया। वे निडर थे, सत्ता के आगे कभी झुके नहीं। जब किसान आंदोलन हुआ तो उन्होंने किसानों की आवाज़ को देश और दुनिया तक पहुंचाया। उनका जाना हमारे लिए अपूरणीय क्षति है। नौगावां सादात से सपा विधायक समर पाल सिंह ने कहा कि सतपाल मलिक सिर्फ नेता नहीं, बल्कि एक विचार थे। उन्होंने दिखा दिया कि राजनीति सिर्फ सत्ता पाने का साधन नहीं, बल्कि जनता की सेवा और...