कटिहार, जुलाई 4 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि प्रखंड के मजदिया रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान दो दिन के नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने क्लीनिक पर इलाज में लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में नवजात के नाना कुरसेला बस्ती निवासी राम मंडल ने थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत देकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित के मुताबिक डिलीवरी के बाद नवजात को पीलिया की शिकायत पर बुधवार की रात 8:30 बजे क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। जहां क्लिनिक संचालक ने इलाज के लिए पांच हजार रुपए लिए और किसी फार्म पर दस्तखत करवा लिया। लेकिन उस वक्त वहां कोई योग्य डॉक्टर मौजूद नहीं था। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धर्म प्रकाश ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर सनहा दर्ज कर नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ...