पूर्णिया, सितम्बर 21 -- बायसी, एक संवाददाता। अनगढ़ थाना के मजगामा हाट में शुक्रवार शाम तक स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में आ गई। जिला प्रशासन की सूझबूझ पर धार्मिक स्थल पर कुशल प्रबंधन के बाद लोगों में तसल्ली थी एवं प्रशासनिक पहल से ग्रामीण संतुष्ट दिखे, परन्तु घटना से मर्माहत दुकानदारों ने बाजार दूसरे दिन भी स्वत: स्फूर्त बंद रखा। हालांकि इस दौरान आवश्यक सामानों की खरीददारी करने वालों को सामानों की आपूर्ति भी सहज होती रही। दुकानदारों ने बताया कि रविवार से सभी दुकानें सामान्य दिनों की भांति खुली रहेंगी। इधर एहतियात के तौर पर प्रशासन दूसरे दिन भी काफी अलर्ट मोड में था। बायसी के एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय खुद धार्मिक स्थल के समीप कैंप करते रहे। जबकि अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर पांच जगहों पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल माह...