पूर्णिया, सितम्बर 23 -- बैसा, एक संवाददाता।प्रखंड क्षेत्र के मजगामा हाट में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ से उत्पन्न हुए साम्प्रदायिक तनाव को दूर करने के लिए समाज के बुद्धिजीवियों एवं प्रशासन की संयुक्त पहल रंग लाने लगी है। रविवार को दुर्गा मंदिर परिसर में हुई शांति समिति बैठक में दोनों समुदायों के प्रमुख लोगों ने भाग लिया और आपसी सौहार्द को फिर से बहाल करने का संकल्प लिया। बैठक में अनगढ़ थानाध्यक्ष विकास कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी, मंदिर के संरक्षक सुरेश लाल सिंह, मस्जिद के ईमाम हाफिज मंजूर आलम, स्थानीय बुद्धिजीवीउपस्थित थे। इस दौरान दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और गले लगाकर आपसी विश्वास और भाईचारे की मिसाल पेश की। बैठक में समाज के बुद्धिजीवियों ने 19 सितंबर को हुई घटना की कड़ी निंदा की और इसे समाज को बांटने की ...