अल्मोड़ा, जुलाई 10 -- रानीखेत। मजखाली के मल्ली रियूनी में ग्रामीणों ने बिल्डर पर प्राचीन नौले के आसपास अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। कहा कि नौले से सटाकर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे नौले के भविष्य पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने इस संबंध में जिलाधिकारी, संयुक्त मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर वृहद आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...