अल्मोड़ा, सितम्बर 17 -- रानीखेत। मजखाली क्षेत्र के बिश्मोरिया में मंगलवार को बिजली लाइन दुरुस्त करने पोल पर चढ़ा बिजली कर्मी करंट की चपेट में आकर झुलस गया और नीचे गिर गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। शटडाउन के बावजूद कैसे लाइन में करंट दौड़ा, इस मामले की जांच इलेक्ट्रिक इंस्पेक्टर करेंगे। ऐरोड़ गांव निवासी संजय मेहरा मंगलवार को मजखाली के बिश्मोरिया क्षेत्र में 11 केवि की बिजली की लाइन ठीक करने गए थे। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने बताया जा रहा है कि पोल पर चढ़ने से पहले उन्होंने शटडाउन लिया था। इसी दौरान अचानक करंट से झुलसकर वह पोल से नीचे गिर गए। कुछ देर बाद वहां स्थानीय लोग पहुंचे। पूर्व ब्लाक प्रमुख हीरा रावत ने बताया कि पोल से गिरने के बाद वह बेहोशी की हालत में थे। इसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें...