अल्मोड़ा, सितम्बर 28 -- अल्मोड़ा। मजखाली पुलिस चौकी के लिए प्रस्तावित भवन का रविवार को भूमि पूजन हुआ। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशन में एडिशनल एसपी हरबंस सिंह ने भूमि का पूजन किया। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण से पुलिस चौकी मजखाली को सुदृढ़ आधार मिलेगा। क्षेत्र की कानून-व्यवस्था और जनसेवा को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा। यहां सीओ विमल प्रसाद, कोतवाल रानीखेत अशोक धनकड़ आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...