किशनगंज, फरवरी 10 -- बिशनपुर। निज संवाददाता (नागेन्द्र सिंह) किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में स्तिथ मजकुरी पंचायत कनकई नदी के कटाव व बाढ़ का दंश दशकों से झेलने को विवश है। मजकुरी पंचायत की आधी से अधिक आबादी कनकई नदी के कटाव से त्रस्त है । मजकुरी पंचायत के वार्ड नंबर 08 व 09 का मजकुरी पश्चिम गांव, वार्ड नं 11 का चिकनी गांव, वार्ड नंबर 10 का निंगसिया गांव, वार्ड नंबर 02 का लायतौर गांव, वार्ड नंबर 07 का पोखरिया गांव कनकई नदी के कटाव से त्रस्त है । कनकई नदी के किनारे में बसे इस पंचायत के आधे से अधिक गांव कनकई नदी के कटाव व बाढ़ से दशकों से प्रभावित है। हर वर्ष यहां नदी का कटाव काफी बड़े पैमाने पर होता है। 200 एकड़ से अधिक भूमि नदी कटाव से प्रभावित है। हर वर्ष सैकड़ों एकड़ भूमि कनकई नदी के गर्भ में समा रही है । वर्तमान समय ने म...