लखनऊ, जून 8 -- आशियाना स्थित भीमराव अम्बेडकर ऑडिटोरियम में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद ने मछुआ समाज को अनुसूचित जाति में शामिल कर आरक्षण देने की मांग उठाई। साथ ही उनके शिक्षा के लिए विशेष व्यवस्था करने की मांग की। वह 'शहादत से नेतृत्व तक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय ने कहा कि निषाद समाज अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है। हम अपने अधूरे सपने और मिशन को लेकर संघर्ष के लिए तैयार हैं। हमारा नाम ओबीसी से खारिज हो, हमें अनुसूचित जाति का दर्जा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी ने जिस आंदोलन को शुरू किया था, आज उस आवाज को सड़क से सदन तक उठाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मछुआ समाज शिक्षा से वंचित बताते हुए विशेष व्यवस्था की मांग उठाई। हमारा समाज सरकार की ओर से चलाई गई योजनाओं का लाभ...