हापुड़, अगस्त 3 -- निषाद पार्टी के पदाधिकारियों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मछुआ समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की। निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष डीपी निषाद के नेतृत्व में शनिवार को कार्यकर्ता के साथ विधायक हरेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने कहा कि मछुआ समाज को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए। आरक्षण की मांग को लेकर उन्होंने विधायक के माध्यम से विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा कराने की बात कही। जिससे निषाद समाज के लोगों को आर्थिक व शैक्षिक स्तर पर लाभ और संवैधानिक लाभ मिल सकें। इस मौके पर कुलदीप निषाद, अशोक निषाद, महेश केवट, टीटू निषाद, मुनेश निषाद, केशव निषाद, सतीश निषाद, राजू निषाद, मोटा राजू, सभासद बलेश निषाद, कैलाश निषाद, गोविंद निषाद, नंदकिशोर निषाद आदि मौजूद रहे। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...