जौनपुर, सितम्बर 23 -- जौनपुर, संवाददाता। कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग में सोमवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक किया। इस दौरान उन्होने कहा कि मछुआ समाज का जीवन स्तर सुधारने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। मत्स्य विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के संदर्भ में जानकारी लेते हुए उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड के लाभों से संतृप्त करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने कर्तव्य का शत-प्रतिशत निर्वहन करें। सेवा पखवाड़ा के दौरान कैंप लगाकर शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए और पात्र लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए लाभ दिया जाए, उन्होंने महिलाओं को भी लाभकारी योजनाओं से जोड़ने पर बल दिया। विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड ...