चक्रधरपुर, जुलाई 11 -- गोइलकेरा।गोइलकेरा बाजार क्षेत्र के मछुआ टोली में बीती रात मूसलाधार बारिश से एक कच्चा मकान गिर गया। गनीमत रही कि जितेंद्र मछुआ और उनकी पत्नी गुड़िया मछुआ समय रहते घर से बाहर निकल गए थे। जिससे बड़ा हादसा टल गया। लेकिन अब उनके पास रहने की कोई जगह नहीं है। परिवार के बेघर होने के बाद गुड़िया की बहन ने उन्हें अपने घर में शरण दी है। इधर घटना की जानकारी मिलने पर गोइलकेरा के झामुमो नेता रंजीत कुमार साव ने मौके पर पहुंच कर बारिश से ढह चुके घर का जायजा लिया। उन्होंने आपदा में प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन भी करवाया। साथ ही प्रशासन से आवश्यक प्रक्रिया जल्द पूरी कर क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...