कानपुर, फरवरी 11 -- कानपुर। मछली पकड़ने के लिए एक विशेष अवधि में लगे प्रतिबंध के दौरान जीविकोपार्जन के लिए मछुआरों के लिए मत्स्य विभाग की आर्थिक मदद देने की योजना शुरू की गई है। विभागीय पोर्टल fisheries.up.gov.in पर 15 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं। इस योजना का लाभ पूर्णकालिक मछुआरों को मिलेगा। इसके लिए शर्त है कि उसकी उम्र 18 से 60 के बीच हो और एक कार्यत्मक स्थानीय मछुआरा सहकारी समिति का सदस्य होने के साथ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...