कटिहार, दिसम्बर 24 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नदी, तालाब और जलाशयों के लिए पहचाने जाने वाले कटिहार जिले के मछुआरों के लिए सरकार ने बड़ी सौगात दी है। डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग की ओर से नाव एवं जाल पैकेज वितरण योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए नाव और जाल की खरीद पर 90 फीसदी तक सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना से जिले के परंपरागत मछुआरों की आजीविका को मजबूती मिलने की उम्मीद है। योजना के तहत मछुआरे फिशिंग उडेन बोट, फिशिंग एफआरपी बोट और कॉस्ट (फेका) जाल में से किसी एक पैकेज का चयन कर सकते हैं। मछुआरों को मिलेगा अनुदान जिला मत्स्य पदाधिकारी सनत कुमार ने बताया कि चयनित मछुआरों को फिशिंग उडेन बोट की खरीद पर 1 लाख 11 हजार 960 रुपये, फिशिंग एफआरपी बोट के लिए 1 लाख 38 हजार 960 रुपये और कॉस्ट (फेका) जाल की खरीद ...