कटिहार, नवम्बर 22 -- मनिहारी नि स पुलिस ने मछुआरों के साथ मारपीट करने तथा तमंचे का भय दिखाकर रूपया छिनतई करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि बघार रेलवे गेट के पास से कुछ मछुआरे के साथ मारपीट कर हथियार का भय दिखाकर आरोपी बिंदेश्वरी यादव उर्फ विकाश को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी विकास बघार पंचायत के मिर्जापुर वार्ड 15 का रहने वाला है। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पीएसआई सत्यम कुमार सिंह तथा अमित कुमार को कार्रवाई हेतु लगा दिया गया था । दोनो ने समय रहते आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...