मिर्जापुर, जुलाई 4 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चील्ह थाना क्षेत्र के चील्ह गांव के गंगा घाट पर गंगा में नहाते समय गुरुवार को डूबे 14 वर्षीय किशोर का शव शुक्रवार सुबह गंगा में मछली मार रहे मछुआरों के जाल फंसा गया । जाल खिंचते समय किसी बड़ी के फंसने की सोच मछुआरे खुश हो गए, लेकिन जाल के सतह पर आते ही उनके होश फाख्ता हो गए l जाल में किशोर का शव फंसा था l जाल किशोर के शव फंसने की खबर सुबह सबेरे जंगल में लगी आग की तरह गांव में फैल गई l ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना चील्ह पुलिस को भी दी l सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने किशोर की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर कलवारी गांव निवासी इलियास के 14 वर्षीय पुत्र इमरान के रूप में की गई l पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया l इमरान चील्ह थाना क्षेत्र के दलापट्टी गांव स्थित मद...