बांदा, नवम्बर 25 -- बांदा। संवाददाता प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मछुवारे जितेंद्र की रिहाई की मांग की गई है। बुंदेलखंड इंसाफ सेना के अध्यक्ष एएस नोमानी ने परिवार की बात प्रधानमंत्री तक पत्र के माध्यम से भिजवाई है। समाजसेवी ने कहा कि परिवार का कहना है कि यदि पाकिस्तान की जेल से रिहाई नहीं मिलती है, वह लोग खुदकुशी कर सकते हैं। बुंदेलखंड इंसाफ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एएस नोमानी ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है। कहा कि जनपद का युवक जितेंद्र,जो तीन साल से पाकिस्तान की जेल में बंद है, जिसने अपनी मां को पत्र लिखकर कहा है कि पाकिस्तान की जेल में उनकी जान भी जा सकती है। कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मांग है कि तत्काल जितेंद्र की रिहाई के लिए विदेश मंत्रालय को उचित कदम उठाने को आदेशित करें। जिससे जितेंद्र की जान बच सके और उसके माता-पिता को ...