आरा, मार्च 1 -- -जख्मी के बयान पर दर्ज केस में चार नामजद सहित 12 आरोपित -बरजा गंगा के समीप गंगा नदी में गुरुवार की रात हुई थी घटना आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के धोबहां थाना क्षेत्र के बरजा गांव के समीप गंगा नदी में मछुआरे को गोली मारने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। जख्मी मैनेजर चौधरी की तहरीर पर दर्ज मामले में चार नामजद और सात-आठ अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। इनमें बहोरनपुर थाना क्षेत्र के सुरेमनपुर गांव निवासी राहुल राय, मंजय यादव, संजय यादव और बिहिया थाना क्षेत्र के बरजा गांव निवासी अंकित राय को नामजद किया गया है। इधर, केस दर्ज करने के बाद पुलिस अभियुक्तों की धरपकड़ में जुट गई है। कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के पीपरपांती के अचरज लाल के टोला निवासी मैनेजर चौधरी की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वह गुरुवार की शाम दशई बि...