भभुआ, नवम्बर 21 -- मुख्य पार्षद की मांग पर मेडिकल बोर्ड गठित कर कराया पोस्टमार्टम मृतक के परिजन लगा रहे हत्या कर लाश को नदी में फेंकने का आरोप भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के एक युवा मछुआरे की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को शुक्रवार की शाम में बीएसएनएल कार्यालय के सामने स्थित सुवरा नदी से बरामद किया। मृतक 45 वर्षीय मोहित मल्लाह वार्ड 15 निवासी रामजी मल्लाह का पुत्र था। मृतक के परिजन हत्या कर शव को नदी फेंकने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि नगर परिषद के मुख्य पार्षद विकास तिवारी की मांग पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराने का आश्वासन दिया है। मोहित अपने घर से गुरुवार को 10 बजे मछली मारने के लिए अन्य लोगों के साथ गया था। उसके साथ मछली मारने गए र...