लखीसराय, अक्टूबर 14 -- कजरा, एक संवाददाता। मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के नयाटोला गांव के पास सोमवार की रात एक 45 वर्षीय मछुआरे की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान खावा चंद्र टोला निवासी तनीक महतो के पुत्र छट्ठू महतो के रूप में हुई है। मंगलवार की सुबह बगीचे में खून से लथपथ शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर मेदनी चौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया। ------ शरीर के आधा दर्जन जगहों पर मिले हैं जख्म: घटनास्थल का दृश्य बेहद भयावह था। छट्ठू महतो के शरीर पर आधे दर्जन से अधिक जगह चाकू से वार किया गया था। इसके बाद गला रेतकर सिर को शरीर से लगभग अलग कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का शरीर मजबूत था, इसलिए हत्या किसी एक व्...