रांची, जून 19 -- रांची, वरीयं संवाददाता। झारखंड मछुआरा परिषद के तत्वावधान में गुरुवार को राज्य स्तरीय कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया। बैठक में चरण केवट को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। वहीं, 16 जिला समिति भी घोषित की गई। इससे पहले बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रो राजकुमार ने कहा कि राज्य में मत्स्यजीवी समितियों का सुदृढ़ नेटवर्क बनाना जरूरी है। अपने प्रथम अध्यक्षीय भाषण में चरण केवट ने कहा कि जिला समितियों के बन जाने के बाद पदाधिकारी की जिम्मेवारियां बढ़ गई है। वह अपने क्षेत्र में बढ़-चढ़कर कार्य करें। धनबाद के अजय निषाद ने कहा कि झारखंड गठन के बाद पारंपरिक रूप से मछली का व्यवसाय कर रहे मछुआरों के अलावा कुछ और जातियां भी इस व्यवसाय में शामिल थीं। कालांतर में सरकार ने समितियों को भंग कर दिया, जिससे पूरी व्यवसायिक व्यवस्था ही चरमरा गई। चंद दि...