गोड्डा, नवम्बर 24 -- गोड्डा एक प्रतिनिधि तस्वीर 011 ग्रामीणों को कानून की जानकारी देते अधिकार मित्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मछिया सिमरडा पंचायत में विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकार मित्र इंतेखाब आलम द्वारा कानूनी व सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। वहीं, 26 नवंबर को मछिया सिमरडा पंचायत भवन में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई। विधिक जागरूकता के तहत अधिकार मित्र ने कहा कि बाल विवाह का आंकड़ा राज्य में सबसे अधिक है। ऐसे में महिलाएं ही इस कुप्रथा पर लगाम लगा सकती हैं। बाल विवाह कानूनन अपराध है। इसके लिए उभय पक्षों के अलावा पंडित, मौलवी, बाराती सहित शामिल होने वालों के लिए सजा व जुर्माना का प्रावधान है। इसके लिए जन जागरुकता की जरुरत है। उन्होंने कहा...