बागपत, अगस्त 4 -- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब मछली से भरा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर लहचौड़ा के समीप एक्सप्रेस वे से नीचे खाई में उतर कर पलट गया। हादसे में ट्रक का चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। कन्नौज के गुडवा बुजुर्ग का कंटेनर चालक अकील पुत्र शकील, अपने परिचालक अय्याज पुत्र आकिल निवासी जजारी, कानपुर के साथ राजस्थान के चूरू से मछली लेकर बंगाल जा रहा था। जैसे ही वे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर लहचौड़ा के पास पहुंचा, सामने आए एक वाहन को बचाने के प्रयास में कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद चालक और परिचालक केबिन में फंस गए। राहगीरों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी निजी चिकित्सक के पास भर्ती कराया गया। दुर्घटना के कारण एक्सप्रेस वे पर कुछ ...