आदित्यपुर, अक्टूबर 11 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल डैम स्थित नौका विहार स्थल पर चांडिल बांध मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष नारायण गोप की अध्यक्षता में हुई। विस्थापितों ने कहा कि जिला मत्स्य विभाग की मनमानी के कारण डैम में मछली उत्पादन क्षमता लगातार घट रही है। गोप ने कहा कि संसाधन के अभाव में चांडिल बांध मत्स्य जीवी स्वावलंबी सहकारी समिति वर्ष 2008 से लेकर 2017 तक डैम में सफलतापूर्वक मछली उत्पादन किया और पूरे झारखंड में अव्वल रहा। इसके लिए समिति को कई अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। लेकिन, मत्स्य विभाग की मनमानी के कारण वर्ष 2017 से मछली उत्पादन लगातार घट रहा है। वर्तमान में उत्पादन क्षमता करीब 70 फीसदी से भी कम हो गई है, जिसकी जांच की जाए। उन्होंने कहा कि प्रावधानों के मुताबिक डैम में मत्स्य पालन विस्थापितों को...