गुमला, जून 16 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के खरका डेली मार्केट के पास मछली बेच रही ममता कुमारी से एक युवक ने बात करने के बहाने मोबाइल मांगा और अपने दो साथियों के साथ बाइक पर फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों ने पीछा किया। नवाडीह के पास बाइक अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में पलट गई, जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों को आता देख तीनों युवक मोबाइल और बाइक मौके पर छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बाइक को जब्त कर लिया और मोबाइल वापस युवती को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...