बेगुसराय, अप्रैल 25 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। फुलवड़िया थाना क्षेत्र के बारो बाजार में शुक्रवार की शाम एक मछली विक्रेता ने दो ग्राहकों पर हंसुआ से जानलेवा हमला किया। इसमें दोनों ग्राहक लहूलुहान हो गए। ग्राहकों की पहचान बरौनी प्रखंड के अमरपुर पंचायत अंतर्गत बिचला टोल निवासी गरीब लाल राय के पुत्र रेलकर्मी दीपक कुमार और किशनदेव राय के पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है। दोनों पीड़ित ग्राहकों को चिंताजनक स्थिति में एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मछली बाजार में भगदड़ मच गयी। लोगों ने बताया कि एक ग्राहक ज्यादा जख्मी है जो समाचार प्रेषण तक बेहोश ही है। घटना का सही कारण पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों ने अनुसार मछली खरीदने के दौरान मोल-जोल को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया। सूचना पाकर फुलव...