कुशीनगर, अप्रैल 21 -- कुशीनगर, हिटी। फाजिलनगर क्षेत्र के जौरा बाजार स्थित चमन चौराहे पर मछली खरीदे ग्राहकों ने घटतौली का आरोप लगाकर मछली विक्रेता से कहासुनी कर ली। ग्राहकों ने बाजार मालिक से घटतौली की शिकायत की। बाजार मालिक ने मछली बेचने वालों को जमकर फटकार लगाई। उसके बाद माहौल शांत हुआ। कनौरा निवासी शंभू गौड़ चौराहे पर लगे बाजार से दो किलो मछली खरीदे। शंभू गौड़ मछली का वजन कम होने का आरोप लगाते हुए कहासुनी होने लगी। देखते देखते वहां भीड़ लग गई और माहौल बिगड़ने लगा। मौके पर पहुंचे बाजार मालिक परवेज अहमद ने बाट का वजन किया तो बाट का 100 ग्राम वजन कम निकला। फिर बाजार मालिक ने मछली बेचने वाले सभी विक्रेताओं को फटकार लगाते हुए चेतावनी दिया कि अगर आगे से किसी की भी घटतौली की शिकायत मिली तो उसके खिलाफ वाट माप अधिकारी से शिकायत करके कार्रवाई की ...