मोतिहारी, अप्रैल 26 -- मोतिहारी। मुख्यमंत्री मत्स्य विपणन किट योजना के तहत मछली वक्रिेताओं में 1018 मत्स्य विपणन किट वितरण का लक्ष्य है। इसमें वर्ष 2022-23 अंतर्गत 898 मत्स्य विपणन किट वितरण का लक्ष्य था। लेकिन उक्त वत्तिीय वर्ष में किट का वितरण नहीं हो सका था। लिहाजा इस वर्ष उसे वितरित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस लक्ष्य के विरुद्ध 345 मत्स्य वक्रिेताओं ने आवेदन किया था। इसके विरुद्ध 197 मत्स्य वक्रिेताओं का चयन मत्स्य विपणन किट देने के लिए किया गया है। इसमें अबतक 46 मत्स्य वक्रिेताओं के बीच जिला मत्स्य विभाग के द्वारा अनुदान पर मत्स्य विपणन किट वितरित किया गया है। वर्ष 2024-25 के अंतर्गत 120 मत्स्य विपणन किट वितरण का लक्ष्य : वर्ष 2024-25 अंतर्गत जिला मत्स्य विभाग ने 120 मत्स्य विपणन किट वितरण का लक्ष्य रखा है। इसके विरुद्ध 47 आव...