पलामू, अगस्त 12 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिला के सतबरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुरमा मलय डैम के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित सेरंगदाग के बंजारी टोला घाट पर मलय नदी के दुमुहान में सोमवार के पूर्वाहन एक युवक की पानी में डूबने से मौत होने की सूचना है। ग्रामीणों ने बताया कि एकता गांव के 30 वर्षीय कईल भुईया पिता स्वर्गीय सुधी भुईयां अपने ससुर के साथ बंजारी टोला में मछली खरीदने के लिए नदी के घाट पर गया था। इसी क्रम में युवक नहाने के लिए नदी उतर गया। गहरा पानी होने के कारण युवक उसी में डूब गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद नीलांबर पितांबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से नदी के गहरे पानी में डूबे युवक के शव की तलाश समाचार लिखे जाने तक की जा रही है। इधर मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे तथा पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल ब...