लोहरदगा, जून 25 -- कुड़ू, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 39 कुड़ू-रांची मुख्य पथ पर ढुलुवाखुंटा के समीप पश्चिम बंगाल से गढ़वा मछली जीरा लेकर जा रहा पिकअप वाहन पलट गया। घटना में चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। इसकी सूचना पुलिस को सुचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में कर लिया है। हालांकि आधा से अधिक मछली का जीरा बर्बाद हो गया। बताया जाता है कि वाहन पश्चिम बंगाल से मछली का जीरा लेकर गढ़वा जा रहा था। इसी बीच कुड़ू थाना से एक किलोमीटर दूर ढुलुवाखुंटा के समीप सोमवार देर रात पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में चालक व खलासी को मामुली खरोंच आई। घटना के बाद चालक और खलासी वाहन छोड़कर निकल गए थे। सुबह जब मौके पर पहुंचे, तो आधा से अधिक मछ्ली जीरा बर्बाद हो गया था। कुछ को ग्रामीण लेकर फरार हो गए थे। पु...