बिहारशरीफ, जुलाई 3 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : मछली मॉल : कमेटी बनायेगी प्राक्कलन, जल्द शुरू होगा निर्माण संसाधनों से लैस मछली मॉल बनाने पर 70 करोड़ होंगे खर्च सिलाव के मोहनपुर में 3 एकड़ 80 डिसमिल में होना है निर्माण यहां जिंदा मछलियों के रखने, बेचने समेत अन्य सुविधाएं रहेंगी फोटो मछली : मोहनपुर हैचरी, जिसके के बगल में फिश मॉल के लिए की गयी जमीन चिह्नित। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। इंतजार खत्म हुआ। मोहनपुर मत्स्य बीज प्रक्षेत्र (हैचरी) के बगल में चिह्नित की गयी सरकारी जमीन जिला प्रशासन द्वारा मत्स्य विभाग को स्थानांतरित कर दी गयी है। अच्छी बात यह भी कि मत्स्य निदेशालय द्वारा हाईटेक संसाधनों से लैस मछली (फिश) मॉल का प्राक्कलन बनाने के लिए कमेटी भी गठित कर दी गयी है। खास यह कि प्रत्येक तल्ले के लिए अलग-अलग डीपीआर तैयार की जाएगी। सबकुछ ...