जमुई, जून 30 -- झाझा, निज प्रतिनिधि रेलवे कॉलोनी से होकर जाने वाली सड़क जो मुख्य बाजार को जोड़ती है, इसके बीच में अवस्थित मछली पट्टी के निकट आए दिन बारिश से जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। मॉनसून के शुरू होने के साथ ही जलजमाव की स्थिति कायम हो गई है। वहीं मछली पट्टी के निकट वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है। जिस पर कई जगहों पर हल्की बारिश के बाद भी जलजमाव कायम हो गया है। वहीं सड़क का कंक्रीट बाहर आने के कारण जगह-जगह सड़क टूट गई है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे क्वार्टर में रहने वाले साथ ही आम राहगीरों को भी मुख्य बाजार जाने का यही रास्ता है। जहां जलजमाव के कारण लोगों को मछली बाजार होकर जाने व आने में परेशानी हो रही है। कई रेलवे कर्मचारियों,उनके परिजनों ने भी बताया कि सड़क के टूट जाने के कारण मॉनसून की शुरूआ...