पूर्णिया, जनवरी 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मछली मारने के लिए गये युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय रंजीत पासवान के रूप में हुई है। वह गुलाबबाग टीओपी अन्तर्गत रेलवे कॉलनी के उत्तर केबिन का निवासी था। बताया जा रहा है कि युवक पेशे से मजदूर था। सुबह गुलाबबाग टीओपी अन्तर्गत कालीजान नहर में मछली मारने गया हुआ था। इसी क्रम में उसका पैर फिसला और वह नहर में डूब गया। काफी खोजबीन के पश्चात दोपहर बाद उसका शव बरामद किया गया। गुलाबबाग टीओपी प्रभारी सन्नी कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...