रुद्रपुर, अगस्त 4 -- सितारगंज, संवाददाता। बैगुल नदी से सटे खेत में मछली मारने गए ग्रामीण पर रविवार को हुए हमले के बाद पुलिस ने तीन नामजद सहित सात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। तीन अगस्त को गांव बनकुईयां में पुलिस को फायरिंग होने की सूचना मिली। इसमें रेशम सिंह, बृजेश कुमार, राजेश, संजय कुमार, अजय कुमार और आजाद छर्रे लगने से घायल हो गये थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। तीन अगस्त को जब ग्रामीण मछली पकड़ने के लिए खेतों में गए। वहां दोनों पक्षों में विवाद हुआ। इसके बाद मौके पर हथियरबंद लोगों ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी। इसमें गांव के रेशम सिंह, बृजेश कुमार, राजेश, संजय कुमार, अजय कुमार और आजाद को गोलियों के छर्रे लगे। सभी घायलों को उप जिला चिकित्सालय सितारगंज ले जाया गया। जहां स...