लोहरदगा, जून 10 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा सेन्हा प्रखण्ड के कोराम्बे में रविवार को एक ही परिवार के दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर हुए मारपीट में दो लोग जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची सेन्हा पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा।जानकारी के अनुसार कोराम्बे निवासी शम्भू शुक्ला के पुत्र शिवनन्दन शुक्ला अपने भाई के साथ पालकोट बघमा मिश्री टोली स्थित तालाब में मछली मारने गए हुए थे। तभी गांववालों ने मछली चोरी होने का संदेह जताते हुए घंट बजा दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने शिवनन्दन शुक्ला और उसके भाई और सहयोगी को पकड़ कर पंचायती की, दंड देते हुए मारपीट की और गांव से भेज दिया। शिवनन्दन शुक्ला ने कहा कि उन्हें चोर कहते हुए मारपीट की गई, जिसमें उनका माथा फट गया। शरीर के कई हिस्सों में चोटें आयी हैं। मछली मारने के लिए प्रियंका ...