जहानाबाद, अक्टूबर 1 -- काको, निज संवाददाता। मछली मारने के विवाद को लेकर सोमवार की रात घटकन पुल पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष के तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें देर रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। भर्ती घायलों की पहचान घटकन गांव के निवासी राजू कुमार, रंजन कुमार और सुनील कुमार के रूप में हुई है। तीनों का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में जारी है। घटना के संबंध में घायलों के परिजनों ने मंगलवार को बताया कि मामूली विवाद ने देखते ही देखते गंभीर रूप ले लिया और मारपीट में उनके परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि फिलहाल उन्हें घटना की स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है और न ही किसी पक्ष की ओर ...