चंदौली, अप्रैल 4 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। लतीफशाह बांध से निकली राइट कर्मनाशा नहर से बेवजह पानी बहाया जा रहा है। जबकि इस वक्त फसलों की कटाई हो रही है। ऐसे समय में बेवजह पानी को बहाए जाने से धान की बीज डालने के वक्त सिंचाई का गंभीर संकट खड़ा हो सकता है। किसानों का कहना है कि बंधा से मछली मारने के लिए सिंचाई विभाग ने पानी छोड़ दिया है। जिससे पकी गेहूं की फसल बर्बाद हो सकती है। गेहूं की तीसरी सिंचाई के लिए 17 दिन तक नहर को चलाए जाने के बाद 11 मार्च से बंद कर दिया गया था। उस वक्त सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि बेन राजवाहा में काम होना है इसलिए नहर को बंद कर दिया गया है। अब वह जुलाई माह में धान की रोपाई के वक्त खुलेगी। इसी बीच बुधवार की रात में ही नहर को मछली मारने के लिए ठेकेदारों से मिलकर खोल दिया गया। नहर खुलने पर किसान विकास...