किशनगंज, नवम्बर 7 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रायपुर पंचायत के फराबाड़ी निवासी सलीमुद्दीन का करीब 25 वर्षीय पुत्र अंजार आलम का शव गुरुवार को डोंक नदी से बरामद किया गया। शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आया जहां पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया। गौरतलब हो कि अंजार आलम बुधवार दोपहर मछली पकड़ने के लिए गांव के निकट डोक नदी की पानी में उतरा था। मछली पकड़ने के दौरान गहरी पानी में चला गया। पानी अधिक गहरा होने से डूब गया था। हो हल्ला होने पर स्थानीय लोग द्वारा एवं स्थानीय गोताखोर द्वारा अंजार आलम का खोजबीन किया गया, बुधवार की शाम तक अंजार आलम का कोई पता नहीं चल पाया। अगले दिन गुरुवार की सुबह स्थानीय गोताखोरों द्वारा खोज करने पर शव बरामद हुआ जो अंजार आलम के रूप में पहचान हुई। उ...